¡Sorpréndeme!

Mumbai PMC Fraud: PMC खाताधारकों की परेशानी, बुर्जुग दंपतियों की फंसी जमा पूंजी

2020-04-24 0 Dailymotion

पीएमसी बैंक घोटाले के बाद से खाताधारक अपने पैसों को लेकर परेशान हो गए है. बड़े से लेकर बुर्जुगों तक सभी अपनी जमा पूंजी वापस पाना चाहते हैं. मुंबई के पीएमसी खाताधारक लगातार आजाद मैदान में धरना कर रहे है. बुर्जुग लोग खासकर परेशान है. रोजमर्रा के खर्चों के लिए बुर्जुग दंपती खासे परेशान नजर आ रहे हैं.