सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही अयोध्या के कारसेवकपुरम में राम मंदिर के निर्माण के लिए पत्थर तराशे जा रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी पत्थरों का काम तेजी से पूरा करने में जुटे हुए हैं. कारसेवा के दौरान शिलापूजन हुआ था. राम मंदिर में सफेद और लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. राम मंदिर के 24 गेट संगमरमर के बनाए जा रहे है. गेट पर भी काफी खूबसूरत नक्काशी की जा रही है.