उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुवान जारी है. वोटिंग शुरू हुए साढ़े छ घंटे बीत चुके हैं, लेकिन वोटिंग बूथों का हाल काफी बुरा है. लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, सभी सियायी दलों की नजर इस उपचुनावों पर टिकी हुई है. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटिंग प्रकिया चल रही है. ये उपचुनाव सियासी दलों के लिए 2022 का सेमीफाइनल है. लेकिन जनता का मूड योगी सरकार की ओर झूक रहा है.