जहां दीपोें से अयोध्या जगमगाएगा। वहीं धनतेरस के दिन उत्तर प्रदेश की बेटियों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए एक अति महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है. जिसके तहत 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को बेटियों के पैदा होने और उनकी शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा. राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत किया. साथ ही करीब 500 बालिकाओं को पंजीकरण पत्र प्रदान किया. इन बच्चियों के खाते में प्रोत्साहन राशि तत्काल ट्रांसफर भी की जाएगी.