¡Sorpréndeme!

देखते-देखते बाढ़ के पानी में बह गई बोलेरो, देखें हैरान करने वाला वीडियो

2020-04-24 1 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। इसकी एक बानगी कोरिया जिले के महेंद्रगढ़ से सामने आई है, जहां बाढ़ में देखते-देखते एक बुलेरो गाड़ी तिनके की माफिक बह गई। लोग बेबस इस तस्वीर को देखते नजर आए।
से आया है जिसमें एक बुलेरो बाढ़ में देखते ही देखते बह जाती है. घटना कोरिया जिले के महेंद्रगढ़ की है.