गणेश गली में मुंबईचा राजा, यहां के सबसे पुराने पंडालों में से एक है, लेकिन बदलते ट्रेंड के साथ इस पंडाल में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं। फिर चाहे वो यहां स्थापित की जाने वाली गणेश जी की मूर्ति हो या फिर उनकी साज-सज्जा।