महिलाओं के साथ आए दिन यौन उत्पीड़न और छेड़-छाड़ की घटनाएं सामने आती रही है। हालांकि ज़्यादातर मामलों में पीड़िता चुप-चाप रह जाती है लेकिन बिहार के कटिहार ज़िले में एक ऐसा मामाला सामने आया है जो व्यभिचारी (बुरी मंसा रखने वाले) लोगों को किसी नीच हरकत करने से पहले हज़ार बार सोचने पर मजबूर कर दे। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैकड़ो की संख्या में नर्स दिखाई दे रही हैं जो पहले तो एक कैबिन की तरफ बढ़ती है लेकिन जैसे ही कैबिन से एक श्ख़्स बाहर निकलता है सभी उसे पीटने लग जाते हैं।