मध्य प्रदेश के इंदौर में पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक करोड़ लोगों को घर दिया और साल 2022 तक हमारा यह प्रयास है कि हम हर गरीबों को घर की चाभी सौंप दें। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि चार साल पहले तक जहां देश के 40 प्रतिशत घरों में ही टॉयलेट थे आज यह दायरा बढ़कर 90 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।