¡Sorpréndeme!

भोपाल का दर्जी निकला सीरियल किलर, 33 ड्राइवरों की कर चुका हत्या

2020-04-24 1 Dailymotion

पुलिस ने बताया है कि आदेश काफी मिलनसार है, ऐसे में किसी को कभी भनक तक नहीं हुई कि ये आदमी किसी की हत्या कर चुका है। आदेश दिन में सिलाई का काम करता था और रात के समय में ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाता था। उसने 30 हत्याएं करना स्वीकार कर लिया है।