सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सियासत जारी है. कोर्ट ने एक तरफ जहां मंदिर में महिलाओं को जाने की इजाजत दी है वहीं कुछ राजनीतिक दल और संगठन इसका भारी विरोध कर रहे हैं. ऐेसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या चुनाव को देखते हुए सबरीमाला मंदिर को लेकर सियासत की जा रही है. इसी मुद्दे पर आज आपके लोकप्रिय चैनल न्यूज नेशन पर शाम पांच बजे खास शो बड़ा सवाल में बहस हो रही है. इस बहस में आप भी ट्विटर और फेसबुक के जरिए हिस्सा लेकर एंकर अजय कुमार और मेहमानों से अपने सवाल पूछ सकते हैं.