राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने फेक न्यूज के जरिए देश भर में झूठ फैलाने की प्रयास किया है . उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए ने यूपीए से बेहतर सौदा किया है. दसॉल्ट कंपनी ने भी यह बात कही है कि ऑफसेट को लागू करने के लिए उन्होंने अपनी इच्छा से पार्टनर को चुना था.