केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर घमासान जारी है. कई महिलाएं बीच रास्ते से वापस लौटने को मजबूर हो गईं. भीड़ ने दिल्ली की एक पत्रकार को भी आगे बढ़ने नहीं दिया. 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के लिए भारत की संवाददाता सुहासिनी राज अपने साथी के साथ पंबा तक पहुंच गईं थी लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जब वह मरकोट्टम पहुंची तो भीड़ देखकर उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया.