एमपी: अंधविश्वासों से घिरा दमोह का ये अस्पताल, जहां महिलांए दीवारों पर लगाती है तेल वाले हाथ का निशान
2020-04-24 2 Dailymotion
मध्यप्रदेश के दमोह का एक ऐसा अस्पताल जो आज भी अंधविश्वासों से घिरा हुआ है. यहां लोगों का मानना है कि दीवार पर तेल वाले हाथ के निशान लगाने से यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी नॅार्मल होती है.