मध्यप्रदेश के रतलाम जहां विधानसभा की पांच सीटें हैं, यहां पर स्थानीय मुद्दे क्या है और विकास कितना हुआ है, जनता किन मुद्दों पर इस बार मतदान केंद्र पहुंचेगी, तमाम सवालों के जवाब मकसूद खान पार्टियों के नुमाइंदों से जानने की कोशिश की 18 का फैसला कार्यक्रम में.