¡Sorpréndeme!

इंडिया बोले: चुनावी जीत का आधार क्या- विकास या आस्था?

2020-04-24 0 Dailymotion

आज के सियासी माहौल को देखकर हर कोई कह सकता है कि सियासत का ये भक्ति काल है. 2019 के महासंग्राम की आहट के बीच तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में इसकी तपिश महसूस की जा रही है. संघ, बीजेपी नेता राम मंदिर निर्माण के बयान दे रहे हैं तो कांग्रेस नेता भी मंदिर-मंदिर दर्शन कर अपनी सेकुलर सियासी तस्वीर को बदलने में जुटे हैं.