1992 के बाद देश में लगभग हर बड़े चुनाव में अयोध्या विवाद मुद्दे का असर लगातार देखने को मिला है.जाहिर है लोकसभा चुनाव 2019 भी अयोध्या विवाद और राम मंदिर से अछूता नहीं रहने वाला. 2019 में भी राम बाण ही चलेगा.