¡Sorpréndeme!

क्राइम कंट्रोलः दो घंटे में 6 हत्याओं से दहला पलवल

2020-04-24 5 Dailymotion

हरियाणा के पलवल में एक ही रात में 6 मर्डर करने वाला साइको किल्लर नरेश फौजी का फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल में सिटी स्कैन हो गया है। आरोपी पहले फौज में कैप्टन के पद पर था, जो दिमागी हालत खराब होने पर फौज से निकाल दिया गया था। फिलहाल, आरोपी हिसार कृषि विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात है। आरोपी ने जो हत्याएं की है, वो अलग-अलग जगहो पर की थी।