प्रियंका गांधी ने दावा किया था कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बुरी तरह हार होने वाली है. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहां बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलेगी. जहां कांग्रेस के उम्मीदवार कमजोर हैं वहां ऐसे प्रत्याशियों को उतारा गया है जो बीजेपी का वोट काटें.
प्रियंका के इस बयान के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियों ने उनपर निशाना साधना शरू कर दिया है.