News Nation के Exit Poll के अनुसार गुजरात में भी BJP की लहर साफ तौर फर दिखाई दे रही है....गुजरात में बीजेपी को 22 से 24 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस 2 से 4 सीट हासिल कर सकती है...और अन्य शून्य पर नज़र आ रही है.