कुछ महीने पहले नौकरी ढूंढ़ रही थीं जब किस्मत साथ देती है तो कोई भी कामयाबी की बुलंदियों को छू लेता है. इसी को सही साबित कर दिखाया है ओडिशा की एक युवती या यूं कहें नवनिर्वाचित युवा सांसद चंद्राणी मुर्मू ने. लोकसभा चुनाव से पहले चंद्राणी मुर्मू बीटेक करने के बाद नौकरी तलाश रहीं थीं. लेकिन ये उनकी किस्मत ही है जो उन्हें संसद की चौखट तक ले गई. चंद्राणी मुर्मू 17वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं. चंद्राणी मुर्मू अब तक की सबसे कम उम्र के सांसद होने का खिताब अपने नाम करने जा रही हैं. अभी उनकी उम्र महज 25 साल 11 महीने है.