शनिवार को बहुमत हासिल करने के बाद भी रविवार का दिन ठाकरे सरकार के लिए कामयाबी भरा रहा. विधानसभा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध रुप से चुन लिए गए. हालांकि, बीजेपी ने उनके सामने किसन कठोरे के रुप में अपना उम्मीदवार उतारा था लेकिन आखिर में पंरपरा की दुहाई देकर उनके नामंकन को वापस ले लिया गया.