¡Sorpréndeme!

अयोध्या केस : मुस्लिम पक्ष ने वकील राजीव धवन को हटाया, फेसबुक पर लिखी ये बात

2020-04-24 1 Dailymotion

अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे राजीव धवन (Rajeev Dhawan) को केस से हटा दिया गया है. राजीव धवन (Rajeev Dhawan) ने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) के जरिए यह बात पब्लिक डोमेन में रखी है. उन्होंने लिखा कि 'मुझे यह कहते हुए केस से हटा दिया गया है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, ये बिल्कुल बकवास बात है. जमीयत को हक है कि वह मुझे केस से हटा सकता है लेकिन जो वजह दी गई है वह गलत है'.