बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पुंछ में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उंल्लघन किया है. पाक फायरिंग में स्थानीय नागरिक घायल हो गए. एमपी के बैतूल में स्कूली छात्रा को आए दिन छेड़ने वाले मनचले की जूते- चप्पलों से जबरदस्त पिटाई की गई. हैदराबाद कांड के खिलाफ लोगों ने आरोपियों का पुतला फूंका.