¡Sorpréndeme!

मुस्लिम पक्षकारों ने अयोध्या केस से राजीव धवन को हटाया, सफाई में बोले- सेहत खराब होने की फैलाई गई झूठी अफवाह

2020-04-24 1 Dailymotion

अयोध्या मामले में मु्स्लिम पक्षकारों की तरफ से केस लड़े रहे राजीव धवन को मदनी के निर्देश के बाद हटाया गया है. राजीव धवन ने बताया कि सेहत खराब होने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. वहीं एक बार फिर अयोध्या पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है. जनीयत उलेमा ने ये याचिका दाखिल की है.