फिलीपींस के होटल रिसॉर्ट वर्ल्ड मनीला में गुरुवार को गोलीबारी करने वाले अज्ञात बंदूकधारी ने खुद को उड़ा लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के महानिदेशक रोनाल्ड डेला रोस के हवाले से बताया, 'इस हमले को एक अकेले हमलावर ने अंजाम दिया था। उसने खुद को होटल के कमरे में उड़ा लिया।