¡Sorpréndeme!

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर फूटा सांसद रंजिता रंजन का गुस्सा, बोलीं- आरोपियों की इस दरिंदगी में सीएम भी दोषी

2020-04-24 1 Dailymotion

उन्नाव पीड़िता के साथ हुई हैवानियत को अब इंसाफ का इंताजर है. पीड़िता ने बीती रात दम तोड़ा, हालांकि मौत से पहले उसने अपने भाई से अपने लिए इंसाफ की मांग भी की. यूपी में लड़कियों के साथ हो रहे रेप की घटनाओं के लिए योगी सरकार अबतक एक्शन में नही आई. देखिए महिला सांसद रंजिता रंजन ने इसपर क्या कहा.