दिल्ली (Delhi) के अनाज मंडी (Anaj Mandi) में तड़के सुबह एक स्कूल बैग बनाने और पैकिंग की फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. 27 फायर टेंडर (Fire Brigade) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग मध्यम कैटेगरी की थी फिर भी बैग बनाने के लिए रखे फोम वगैरह के वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया. इस घटना में कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है.