¡Sorpréndeme!

24 साल में जन्मदिन पर सिर्फ़ एक बार खेले थे सचिन, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मारे थे 134

2020-04-24 91 Dailymotion

क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। 24 साल के लम्बे और बेहद सफल करियर में सचिन ने अपने जन्मदिन पर सिर्फ़ एक ही बार खेला है। अप्रैल 24, 1998 में शारजाह में कोका कोला कप के आखिरी मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने अपने 25वें जन्मदिन पर 134 की जबरदस्त पारी खेली थी। उनकी इस यादगार पारी के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। उस दिन सचिन ने पारी में 3 छक्के और 12 चौके जड़े थे। सचिन को इस पारी की वजह से भारत सिरीज़ जीता था और उन्हें मैन ओफ़ सिरीज़ का ख़िताब भी मिला था।


इसी उपलब्धि के दो दिन पहले सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 143 बनाए थे जिसे हम सब डेज़र्ट स्टॉर्म Desert Storm से जानते है। यह वही दिन था जब शारजाह में रेत के तूफ़ान ने मैच रोक दिया था। हालांकि सचिन की इस पारी के बाद भी भारत 26 रन से मैच हार गया था लेकिन न्यूजिलांड को पीछे छोड़ फ़ाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था।