¡Sorpréndeme!

25 News: दिल्ली में आज लेफ्ट का विरोध प्रदर्शन, यूपी में धारा 144 लागू, देखें 25 बड़ी खबरें

2020-04-24 1 Dailymotion

संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के बाद वामपंथी झुकाव वाले संगठनों ने सीएबी के साथ-साथ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ 19 दिसंबर यानी आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. सद्भावना संघ, मुस्लिम बौद्धिक मंच और अन्य संगठन दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित मेट्रो शहरों में 'Say No to CAB-NRC' टैगलाइन के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे. भारतीय मुस्लिम बौद्धिक मंच के अध्यक्ष फिरोज मिथिबोरवाला ने बुधवार को मुंबई में एक बैठक में सीएबी और एनआरसी के राष्ट्रव्यापी आवेदन पर अपनी योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी.