¡Sorpréndeme!

VIDEO : 32 गांवों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर महिला पुलिस प्रभारी लड़ रहीं कोरोना से जंग

2020-04-24 414 Dailymotion

mp-police-lady-officer-fighting-32-coronas-by-connecting-32-villages-to-whatsapp-group

शहडोल। कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही अफवाहों से निपटने के लिए एक महिला पुलिस अफसर ने 32 गांवों को सोशल मीडिया से जोड़कर इससे बचने का एक नायाब तरीका निकाला है। लगभग 10 पुलिसकर्मियों वाली बुढ़ार की केशवाही पुलिस चौकी की अकेली महिला प्रभारी वैष्णवी पांडेय ने वाट्सएप के माध्यम से यह कमाल कर दिया है। पांडेय ने वाट्सऐप पर एक ग्रुप बनाकर उससे सभी गांवों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को जोड़ा रखा है।