झारखंड विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों को देख साफ हो चुका है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हाथ से राज्य में सत्ता जाती दिख रही है. इसके पहले साल भर के भीतर चार प्रमुख राज्यों में भाजपा सत्ता गंवा चुकी है. सुबह साढ़े दस बजे प्राप्त शुरुआती रुझान में भाजपा 31 सीटों, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 41 सीटों पर आगे दिखा रहा है.