¡Sorpréndeme!

Lakh Take Ki Baat: अंतरिक्ष तक मारने वाले हथियार बना रहा रुस, 2040 तक छठे जेनरेशन के बॉम्बर होंगे तैयार

2020-04-24 1 Dailymotion

रुस लंबे समय से देश में अपनी धाक बनाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि अमेरिका के मुकाबले रुस की अर्थव्यवस्था बिगड़ती हुई दिख रही है. बीते पांच सालों में रुस ने साबित कर दिया कि हथियारों की होड़ में वो अमेरिका से कई गुना आगे है. रुस 2040 तक छठे जेनरेशन के बॉम्बर तैयार करने में जुटा हुआ है. तो वहीं रुसी फौज में 5वें जेनरेशन के हथियार मौजूद है. रुस के ताकतवर बॉम्बर्स किसी भी जंग को पलक झपकते खत्म करने का दमखम रखते है.