दिल्ली के नरेला इलाके में मौजूद दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई. खबर लगते ही दमकल की 26 गाड़िया मौके पर पहुंची जिसके बाद आग को बुझाने की कोशिशें लगाताक जारी है. आसपास के इलाके को एतिहातन खाली कराया गया. नरेला इलाके में दो अलग अलग जगहों पर लगी आग से हडकंप मच गया. सुबह करीब 5 बजे लगी आग में सिलेंडर भी फटा जिससे फायर ब्रिग्रेड की टीम ते 2 कर्मी भी घायल हुए. जिस वक्त आग लगी उस समय फैक्ट्रियों के अंदर कोई मौजूद नही था.