नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा का ठिकरा सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर फोड़ा है. केजरीवाल ने मीडिया संबोधन में कहा कि चुनाव की वजह से विपक्ष हिंसा करवा रहा है. इससे आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा. इस हिंसा से विपक्ष को फायदा होगा ऐसी उन्हें उम्मीद है. हालांकि, हमारी पार्टी आने वाले दिल्ली के चुनाव में भारी बहुमतों से जीतने वाली है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि सीटें 65 आएगी या फिर 70.