पूरी दुनियाभर में जहां क्रिसमस की धूम और नए साल के आगाज का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं फिलीपींस में तबाही के मंजर ने करोड़ो की संपत्ति और लोगों के घरों को उजाड़ कर रख दिया. फिलीपींस में आए फानफोन तूफान से 16 लोगों की मौत हो गई. इस जबरदस्त तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटे रही. इससे कई घरों की छत उड़ गईं और देशभर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. वहीं चिली में भीषण अगिनकांड के चलते एक साथ 200 मकान जल गए. आसमान में आग से बना गुब्बारा इस ओर इशारा दे रहा था कि आग कितनी खतरनाक लगी है जिसे बुझाना इतना आसान नही था.