निर्मला सीतारमण ने Economic Development थीम के तहत पर्यटन क्षेत्र में 5 पुरातत्व जगहों को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की. पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 2500 करोड़ का ऐलान किया. 4 म्यूजियम का नवीनीकरण होगा, शोध के लिए नए म्यूजियम बनाए जाएंगे. झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासी म्यूजियम का निर्माण और लोथल में पोत संग्रहालाय का निर्माण होगा.