¡Sorpréndeme!

शाहीन बाग में CAA विरोधियों की मुखालफत, नागरिकता कानून की लड़ाई गोली बंदूक पर आई

2020-04-24 2 Dailymotion

शाहीन बाग में प्रदर्शन और धरने के नाम पर सड़क पर कब्जा कर पिछले 50 दिनों से लोग बैठे हुए है. लोगों के धरने के आगे सरकार और पुलिस बेबस नजर आ रही है. तो वहीं आम लोग बेबस हो चुके है. कोई तमंचे से फायरिंग कर रहा है, तो कोई कानून को हाथ में लेकर उपद्रव मचा रहा है.
#ShaheenBaghProtest #CAAProtest #CAASupporters