¡Sorpréndeme!

Lucknow: हिंदुस्तान के दम के आगे बेदम होंगे चीन-पाकिस्तान, डिफेंस एक्सपो में शामिल DRDO

2020-04-24 4 Dailymotion

लखनऊ में आज से डिफेंस एक्सपो 2020 का आगाज हो गया है. पांच फरवरी से शुरू होकर नौ तारीख तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किया. वृंदावन योजना इलाके में करीब 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में इस डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया है.  डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए लगभग 1000 एक्जीबीटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
#DefenceExpo2020 #DRDO #ArmyNavyinExpo