नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में हिंसा फैलाने के लिए PFI पर आरोप लगे हैं कि 120 करोड़ की फंडिंग की गई. ED इस मामले की जांच कर रही है, तमाम खातों को खंगाला जा रहा है जिसमें अवैध लेनदेन का शक जताया गया. फंडिंग के लिए 27 बैंक अकाउंट खोलने का आरोप लगाया गया है.
#PFIFunding #PopularFrontOfIndia #UPPolice