शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान ठंड लगने से चार महीने के मासूम की मौत हो गई. मां-बाप बच्चे को करीब डेढ़ महीने से धरने पर ला रहे थे जिसके बाद रविवार को बच्चे की हालात बिगड़ने से अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. हालांकि, बच्चे की मौत के बाद भी मां-बाप शाहीन बाग के धरना स्थल पर जमे हुए है.
#ShaheenBagh #InfantDeath #CAAProtest