¡Sorpréndeme!

केंद्रीय मंत्री के साथ बदसलूकी पर भड़के बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे, बोले- पूरा लोकतंत्र का मंदिर शर्मासार हो गया

2020-04-24 6 Dailymotion

सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ हुई बदसलूकी को लेकर बीजेपी सांसद बेहद गुस्से में है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बातचीत में कहा कि ये दर्दनाक घटना है. पूरा लोकतंत्र का मंदिर शर्मसार हो गया. हर्षवर्धन जी डंडे की बात पर अपनी भावना बता रहे थे. अगर हम लोग नहीं उठते तो कुछ भी हो सकता था.
#AshwiniChaubeyRemarks #DrHarshVardhanAttacked #CongressMP