जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नदी किनारे प्लास्टिक खा रहे बाघों का फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में राम गंगा नदी के किनारे तीन बाघो के प्लास्टिक खाने की तस्वीरें सामने आने से अफसरों में अफरा तफरी मच गई है. इस मामले में CTR के निदेशक ने कहा है ढिकाला जोन में पॉलीथीन पूरी तरह प्रतिबंध है.
#JimCorbettNationalPark #CorbettTigerReserve #PlasticPollution