लखनऊ में हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के बाद मुंबई से आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस आज आरोपी को लखनऊ लेकर आएगी. 2 फरवरी को हजरतगंज में रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस दौरान रणजीत के भाई को भी गोली लगी थी.
#RanjiitBachchanMurder #AccusedShooterArrest #UPPolice