¡Sorpréndeme!

ट्रस्ट में जगह ना मिलने से अयोध्या के साधु- संतों ने जताई सरकार से नाराजगी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

2020-04-24 3 Dailymotion

राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल न करने से साधु संत सरकार से नाराज हो गए है. साधु- संतों का कहना है कि जिन्होंने अपनी सारी जिंदगी आंदोलन में लगा दी उनका नाम शामिल नहीं किया गया. इसका जवाब अगले चुनाव में मिलेगा. रामजन्म भूमि आंदोलन के मुख्य महंत का नाम शामिल नहीं होने पर संत अपना गुस्सा जता रहे है.
#RamMandirTrust #TrustMembersList #AyodhyaRamTemple