¡Sorpréndeme!

महिला DSP का ड्रग्स माफिया पर कहर, दर्जनों नशेड़ियों को पहुंचाया जेल, लोगों से मिला समर्थन

2020-04-24 24 Dailymotion

जम्मू कश्मीर में नशे के सौदागार युवाओं को नशे की लत लगाकर पत्थरबाजी के लिए उकसा रहे है. ऐसे में इन नशेड़ियों से मुकाबले के लिए महिला DSP ने कमर कस ली है. इस मुहिम में स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. डीएसपी निलजा एंगमो ने एक महीने में दर्जनों ड्रग्स कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
#DrugsDealers #DSPNiljaAgmo #JammuKashmir