CAA और NRC के खिलाफ शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई. दिल्ली चुनाव में पड़े वोटों की गिनती का नतीजा 11 फरवरी को आएगा. हालांकि, आप ने EVM की सुरक्षा पर हेरा- फेरी का आरोप लगाया है. बिहार में सियासी दलों के बीच पोस्टर वॉर. 19 फरवरी को होगी राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक. देखें बुलेट न्यूज.
#RamMandirTrust #SupremeCourtShaheenBagh #EVMSecurity