चीन में कोरोनावायरस के कहर का खौफनाक मंजर सामने आ रहा है. चीन के कई शहर शमशान बन चुके है. अकेले हुवई में 6 करोड़ लोग बंधक बनकर रह गए है. इस वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीमारी की वजह से कई परिवार अबतक तबाह हो चुके हैं.
#Coronavirus #CoronavirusImpact #ChinaHubei