महाराष्ट्र सीएम उदद्दव ठाकरे के घर मातोश्री के पास MNS ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के लिए पोस्टर लगाए है. पोस्टर में लिखा गया है कि अगर शिवसेना पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हैं तो उन्हें भगाने की शुरुआत बांद्रा से होनी चाहिए. इस पोस्टरबाजी को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है.
#MNSPoster #CMUddhavThackerayMatoshree #BangladeshiIntruders