¡Sorpréndeme!

Defence Expo 2020: भारतीय सेना को मिलेंगे जंग के महाबली, डिफेंस एक्सपो में जंगी गाड़ियों का जलवा

2020-04-24 8 Dailymotion

लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो में गुरुवार को ऐसी गाड़ी सामने आई जो भारतीय जवानों को जिंदगी देने का काम कर सकती है. इसके अलावा जंग के मैदान का एक ऐसा महाबली भी सामने आया जो दलदली और मैदानी दोनों इलाकों में दुश्मन पर वार कर सकता है. पुलवामा हमले को ध्यान में रखकर बनाए गए इस गाड़ी पर भारी भरकम वार भी काम नहीं कर पाएगा.
#DefenceExpo2020 #PulwamaAttack #Garuda105V2