¡Sorpréndeme!

Corona Virus: कोरोना वायरस की चपेट में क्रूज पर फंसे भारतीय, मदद की लगाई गुहार

2020-04-24 7 Dailymotion

विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन में काफी दर्दनाक स्थिति बनी हुई है. चीन के शहर वुहान में अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. लोग काफी दहशत में है. चीन से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. 19 चीनी क्रू मेंबर्स को कोलकाता में जांच करने का बाद प्रवेश करने की अनुमति दी गई. सिंगापुर के रास्ते चीन के शंघाई से आने वाले एक जहाज के 19 चीनी दल को कोलकाता के पास सागर द्वीप में छोड़ दिया गया
#CoronaVirus #sonalithakur #Japan